ज़मीन और जाति अभी भी उत्पीड़न की वजहें
समाज से सरोकार रखने वाले विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मिले पीड़ित परिवार से भोपाल से करीब 70 किलोमीटर दूर हिमोनी पंचायत के परसोरिया गाँव में जाटव (अहिरवारों) के टोले घाटखेड़ी में 22 जून 2018 को एक सत्तर वर्षीय वृद्ध दलित किसान को पेट्रोल डालकर ज़िंदा जला दिया गया। विवाद खेती की ज़मीन को लेकर हुआ और पास के खेत मालिक तीरन यादव ने इसी विवाद में अपने परिवारजनों के साथ मिलकर इस वहशियाना घटना को अंजाम दिया। अखबारों में इस घटना की खबर पढ़कर…